सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक ने कार्यो मे शिथिलता बरतने के कारण घोरावल एसएचओ को किया लाइन हाजिर जिले के कई इंस्पेक्टर राडार पर
सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)

-पुलिस अधीक्षक ने कार्यो मे शिथिलता बरतने के कारण घोरावल एसएचओ को किया लाइन हाजिर जिले के कई इंस्पेक्टर राडार पर
-घोरावल एसएचओ शिव प्रताप वर्मा को किया लाइन हाजिर
-शिव प्रताप वर्मा इससे पहले अनपरा सहित राबर्ट्सगंज एसएचओ रह चुके है
-एक माह पूर्व अनपरा से घोरावल एसएचओ हुये थे
-अभिषेक वर्मा ला एंड आर्डर मेंटेन कराने वाले पुलिस अधीक्षक के रूप में जाने जाते है



