Sonbhadra News: खान अधिकारी पर अपने बोलेरो वाहन से वाहन स्वामी को कुचलकर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप
सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढी स्थित पालीटेक्निक कालेज रोड दोपहर पैदल जा रहे वाहन स्वामी दशरथ कुमार उर्फ छोटू निवासी छपका थाना राबर्ट्सगंज को पिछे से ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल की बोलेरो वाहन से कुचलकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।
बताया जा रहा है की घटना स्थल पर मौजूद लोगो के चीख पुकार पर ज्येष्ठ खान अधिकारी की वाहन मौके से फरार हो गया प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक जिस समय घटना घटित हुयी उस समय ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल एंव उनके चालक आशीष कुमार एक गनर बोलेरो वाहन मे मौजूद था।गंभीर रूप से जख्मी के भाई राहुल कुमार ने बताया की जिले का ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल भष्ट एंव अपराधी प्रवृति व्यक्ति है। वह सरकारी आचरण के विरूद्ध कार्य करता है। वह मेरे भाई दशरथ कुमार को हत्या करना चाहता है उसी उदेश्य से मेरे भाई को अपने वाहन से कुचलकर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। मेरा भाई किसी कार्य से लोढ़ी स्थित पालीटेक्निक कालेज रोड मे पैदल जा रहा था। जबकी उक्त मार्ग पर ज्येष्ठ खान अधिकारी का जाने का कोई मतलब नही था। मेरे भाई को पैदल जाते देख जानबूझकर एक्सीडेंट करने का षडयंत्र रचा गया है। कुछ दिन पुर्व ज्येष्ठ खान अधिकारी के चालक आशीष कुमार ने मारपीट की एक एफआईआर दर्ज करायी है यह मामला उसी को जोड़कर मेरे भाई का हत्या करने के उदेश्य से एक्सीडेंट का रूप देने के लिए किया गया है अगर मेरा भाई वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर होता तो एक्सीडेंट का रूप दे दिया जाता।
उन्होने ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल एंव उनके चालक आशीष कुमार पर हत्या का षडयंत्र रचने एंव बोलेरो वाहन से जानबूझकर गंभीर रूप से जख्मी करने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। वही मेडिकल कालेज के चिकित्सको ने दशरथ कुमार उर्फ छोटू की गंभीर अवस्था को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रिफर कर दिया है।
एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पासर युवक जो बिना परमिट गाड़ी पास करवाता था, खनन अधिकारी को देखकर भागने लगा और गाड़ी से टकराकर घायल हो गया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उन्होने बताया कि घायल पासर युवक पर पूर्व मे मुकदमा दर्ज है।