अनपरा के मेकेनिक के लाल ने किया कमाल आईआईटियन बन सोनभद्र का बढ़ाया मान
अनपरा/सोनभद्र अनपरा के मेकेनिक के लाल ने किया कमाल आईआईटियन बन सोनभद्र का बढ़ाया मान। “कौन कहता है के आसमां मे सुराख नही हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो” जी हा दुष्यंत कुमार की ये लाइन बिलकुल सटीक बैठती है अनपरा के रहने वाले दानिश अंसारी पे। अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के छात्र दानिश ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने जे.ई.ई. एडवांस 2025 मे 3197 वीं रैंक प्राप्त कर सफलता पाया है।
अनपरा में मैकेनिक का काम करने वाले मूड मिस्त्री के पुत्र दानिश आईआईटी क्वालीफाई कर लिया है। मूड मिस्त्री कहते हैं कि मैं मैकेनिक हूं लेकिन अपने बच्चों के लिए पढ़ाई में कभी भी कोई कमी नहीं होने दिया। दानिश ने ने कहा के मम्मी पापा ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया जिससे मम्मी और पापा का सपना साकार किया। उन्होने कहा के सफलता का एक मात्र मूलमंत्र है कठिन मेहनत हमें अपने टारगेट से नहीं भटकना चाहिये। उन्होंने कहा के मेरे माता पिता ना केवल मानसिक रूप से तैयार किया बल्कि हर कदम पर मेरा सपोर्ट भी किया।