प्रदीप सिंह चंदेल ने म्योरपुर थाना किया गया अर्दली रूम विवेचको को विवेचना का निस्तारण हेतु दिया निर्देश
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) प्रदीप सिंह चंदेल ने म्योरपुर थाना किया गया अर्दली रूम विवेचको को विवेचना का निस्तारण हेतु दिया निर्देश।
दुद्धी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने म्योरपुर थाना का अर्दली रूम किया। म्योरपुर थाना, बीजपुर थाना व बभनी थाना के समस्त विवेचकों का अर्दली कक्ष व उनके द्वारा पिछले महीने में की गई निरोधात्मक कारवाई का समीक्षा किया गया। विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु चल रहे अभियान में पूर्ण मनोयोग से 15 दिवसीय अभियान में ज्यादा से ज्यादा विवेचना समाप्त करने के लिए, आईजीआरएस व धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के संबंध में सभी को निर्देशित किया गया। विवेचको आगामी गुड फ्राइडे, जुमा की नवाज से सम्बन्धित चर्च के पादरियों, फादर से वार्ता व मीटिंग कर उच्चाधिकारी द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों को सभी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारीगणो को अवगत कराया गया।