सोनभद्र

शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली के दौरान वृक्षारोपण

विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) वन रेंज के अंतर्गत आज शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली कार्यक्रम के तहत रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में ग्राम प्रधान बुटबेढवा तारा देवी के द्वारा आम, कटहल,आंवला, जामुन, अमरुद, पीपल का वृक्षारोपण सूर्य मंदिर के ठीक बगल में किया गया।

Click Now

वृक्षारोपण के दौरान मौजूद वेद मोहनदास ब्रह्मचारी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे धरा पर इंसानों के द्वारा जिस गति से पेड़ों की कटान करके वातावरण को दूषित किया जा रहा है इसका परिणाम भी इंसान भुगत रहे हैं फिर भी इंसानों के अंदर वृक्षों के प्रति चेतना नहीं जग रही है दूषित वातावरण को दूर करने के लिए वृक्षों का रोपण, उसका देखरेख, पालन, पोषण करके विशाल वृक्ष तैयार करने में अपने पुत्र के समान भूमिका निभानी चाहिए तभी पर्यावरण शुद्ध हो सकता है। ग्राम प्रधान तारा देवी ने कहा कि वृक्ष से ही इंसानों का इस धरती पर जीवन है जिस गति से पेड़ों की कटान की जा रही है यही हाल रहा तो वातावरण में शुद्ध हवा नहीं मिल पाएगा जिससे इंसानों का जीवन जीना दुर्लभ हो जाएगा इसलिए वृक्षों को लगा करके उसकी देखरेख कर उसे बड़ा करना परम धर्म है। इस मौके पर वन कर्मी दिलीप सिंह, कन्हैयालाल, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, विवेक कुमार मौर्य, सुभाष सिंह, राहुल कुमार, चंद्रशेखर पटेल, रविंदर यादव, पंकज वर्मा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App