शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली के दौरान वृक्षारोपण
विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) वन रेंज के अंतर्गत आज शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली कार्यक्रम के तहत रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में ग्राम प्रधान बुटबेढवा तारा देवी के द्वारा आम, कटहल,आंवला, जामुन, अमरुद, पीपल का वृक्षारोपण सूर्य मंदिर के ठीक बगल में किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान मौजूद वेद मोहनदास ब्रह्मचारी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे धरा पर इंसानों के द्वारा जिस गति से पेड़ों की कटान करके वातावरण को दूषित किया जा रहा है इसका परिणाम भी इंसान भुगत रहे हैं फिर भी इंसानों के अंदर वृक्षों के प्रति चेतना नहीं जग रही है दूषित वातावरण को दूर करने के लिए वृक्षों का रोपण, उसका देखरेख, पालन, पोषण करके विशाल वृक्ष तैयार करने में अपने पुत्र के समान भूमिका निभानी चाहिए तभी पर्यावरण शुद्ध हो सकता है। ग्राम प्रधान तारा देवी ने कहा कि वृक्ष से ही इंसानों का इस धरती पर जीवन है जिस गति से पेड़ों की कटान की जा रही है यही हाल रहा तो वातावरण में शुद्ध हवा नहीं मिल पाएगा जिससे इंसानों का जीवन जीना दुर्लभ हो जाएगा इसलिए वृक्षों को लगा करके उसकी देखरेख कर उसे बड़ा करना परम धर्म है। इस मौके पर वन कर्मी दिलीप सिंह, कन्हैयालाल, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, विवेक कुमार मौर्य, सुभाष सिंह, राहुल कुमार, चंद्रशेखर पटेल, रविंदर यादव, पंकज वर्मा मौजूद थे।