नंदलाल गुप्ता को पुनः जिलाध्यक्ष चुने जाने पर खुशी की लहर
रेणुकुट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) बीजेपी लंबे समय इंतजार के बाद पुनः नंदलाल गुप्ता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी बीजेपी ने सौंपी है। रेणुकूट बीजेपी कार्यकर्ता व रेणुकूट के जनता ने फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत रेणुकूट के कई स्थानों पर किया गया।
बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए उन्हें जिम्मेदारी दी है रविवार दोपहर को पार्टी कार्यालय पर चुनाव पर्यवेक्षक गोविंद नारायण शुक्ला व चुनाव अधिकारी अवधेश ने नंदलाल जी के नाम की घोषणा की इसके बाद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीओ ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया नंदलाल गुप्ता को लगातार दूसरी बार बीजेपी सोनभद्र का जिलाध्यक्ष चुने जाने पर डोल नगाड़ा फुल माला से लाद कर किया स्वागत। म्योरपुर ब्लाक के कुदारी गांव निवासी नंदलाल गुप्ता पहली बार 15 सितंबर वर्ष 2023 को जिलाध्यक्ष बनाये गये थे बेहतर काम करने के चलते विश्वास जीतते हुए उन्हें दोबारा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है वह विभाग का संगठन मंत्री कई जिलों में रह चुके हैं और कुशल नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने संघ के स्वय सेवक के रूप में शुरुआत की थी। सरल शोभाव और मिलनसार स्वभाव के नंदलाल जी की पहचान कुशल संगठन करता के रूप में रही है उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा वनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर से ग्रहण किया स्नातक की शिक्षा दुद्धी से किया उन्होने विद्यार्थी परिषद के बीआरडी पीजी कालेज दुद्धी के प्रमुख तहसील प्रमुख जिला प्रमुख ओबरा पीजी कालेज में छात्र संघ महामंत्री विंध्याचल मंडल और पूर्वी यूपी के विभाग संगठन मंत्री रहे हैं वर्ष 1997 से 2012 तक करीब 16 वर्ष पूर्णकालिक संगठन मंत्री के रूप में व वाराणसी गोरखपुर देवरिया विंध्याचल इकाई में भी काम कर चुके है।
इसके अलावा बीजेपी ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने संगठन के लिए काम किया पहली बार जिला अध्यक्ष बनने के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का काम किया था साथ ही पिछड़ी जाति होने के चलते भी उनको लाभ मिला है। पार्टी के राज वर्मा, हरीराम छवि,प्रभाकर गिरी,राकेश सिंह, राकेश सिंह मास्टर, अनिल सिंह, मोनू जाय सवाल, दिनेश गुप्ता, पताली केसरी, अंजना सिंह, गोपाल सिंह, राकेश पांडे,स्वागत उपस्थित रहे।