प्रदूषण से आजिज ग्रामीणों ने पानी छिड़काव को लेकर किया चक्का जाम मौके पर पहुँची पुलिस
बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास प्रथम बस्ती के बीच बैढन बीजपुर बाईपास मार्ग पर शनिवार सुबह सैकड़ो ग्रामीणों ने चक्का जाम कर सड़क पर पानी छिड़काव के लिए प्रदर्शन किया।सड़क जाम की सूचना पर पहुँचे इंस्पेक्टर क्राइम राकेश कुमार सिंह मय हमराह जवान सुनील तिवारी मंगल प्रजापति जितेंद्र कुमार पासवान ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया और प्रबन्धन से बात कर तत्काल टैंकर मंगवा कर पानी छिड़काव शुरू कराया तब जा कर ग्रामीण अपने घर गए।
इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य विजय सिंह गोड़ बीडीसी सदस्य मेवालाल राम नरायन हीरा सिंह अजय सिंह मुन्ना सिंह फुलशाह हीरामनी मुस्कान उर्मिला रानी सोनी सिंह सुंदरी सिंह बसंती अनिता सहित सैकड़ों लोगों ने कहा कि सड़क खराब है दिनभर तीन से चार सौ राख की गाड़ियां चलने से बस्ती में उड़ रही राख और धूल से जनजीवन नारकीय बन गया है।पानी छिड़काव को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन दिया गया प्रबन्धन से आश्वासन मिलता है कि दिन में तीन बार पानी छिड़काव कराया जाएगा लेकिन एक बार भी पानी छिड़काव नही होता जिससे हम लोग ऊब कर आज चक्का जाम किए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पानी छिड़काव नियमित नही हुआ तो भविष्य में बृहद चक्का जाम किया जाएगा।इस बाबत एनटीपीसी एचआर प्रबन्धन से रोशन कुमार ने कहा कि ट्रेंकर खराब हो गया था इस लिए देर हुआ आगे नियमित छिड़काव होता रहेगा।