-मानक गुणवत्ता परखने के साथ जल्द मार्ग निमार्ण का संबधित अधिकारीगण को दिये निर्देश।
गुरमा,सोनभद्र(ओमप्रकाश गुप्ता) ओबरा विधानसभा के बहुप्रतीक्षित नव निर्माणाधीन पटवध-बसुआरी का मंगलवार के दिन समाज कल्याण एंव अनुसूचित जनजातीय राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने स्थलीय निरिक्षण कर मानक एंव गुणवत्ता की हकीकत जानी उसके बाद जनहित मे जल्द से जल्द मार्ग का निर्माण पुरा करने के लिए संबधित
अधिकारियो को निर्देश दिया। इस अवसर मे मंत्री ने कहा की यह मार्ग निर्माण हो जाने पर आदिवासी क्षेत्र के दर्जनो गांवो समेत माता अमिला धाम जाने वाले श्रदालुओ को रास्ता सुगम हो जाएगा इस अवसर पर डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे पीडब्लूडी के अधिकारीगण मौजूद रहे।