गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) खनिज विभाग द्वारा गिट्टी लदे ट्रक का पिछा करते समय सवारियों से भरी टेम्पो पर चढी ट्रक,दबकर युवक की मौके पर मौत, पांच जख्मी। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे खनिज विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा गिट्टी लदी ट्रक को पकड़ने के लिए पिछा करते समय भाग रही ट्रक सवारियो से भरी टेम्पो पर चढ गयी। इस हादसे तत्काल टेम्पो पर सवार एक युवक ट्रक के पहिए चढ जाने से मौत हो गयी। जब पांच अन्य टेम्पो सवार जख्मी हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची राबर्ट्सगंज पुलिस ने सभी घायलो को जिला चिकिसालय भेज दिया एंव आज्ञात नव युवक के शव को अपने कब्जे मे लेकर शिनाख्त मे जुट गयी है। इस घटना से ट्रक चालको एंव स्थानीय लोगो गहरा आक्रोश पनप गया है। जिला प्रशासन से खनिज विभाग द्वारा मनमाने रूप से ट्रक का पिछा कर चेकिंग अभियान तत्काल बंद कराने की मांग समेत दोषी खनन इंस्पेक्टर पर गैर ईरादन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का मांग किया गया है।
खनिज विभाग द्वारा ट्रक का पीछा करते समय आटो पर चढी ट्रक, दबकर एक युवक की मौत पांच जख्मी
Updated on: