बीजपुर(रामजियावन गुप्ता
) नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा स्थिति नमामि गंगे जलकल फीडर लाइन का फाल्ट ठीक करते समय मंगलवार रात हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन विकेश कुमार निवासी महुली की पोल से नीचे गिर कर चोटिल हो गया।फाल्ट ठीक करने के दौरान मौके पर मौजूद एसडीओ राहुल सुंदरम जेई महेश कुमार सहित अन्य बिजली कर्मियों में हड़कम्प मच गया।आनन फानन में घायल लाइनमैन को उठा कर म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहा प्रथम उपचार और जांच बाद बेहतर दवा इलाज के लिए अन्यत्र भेज दिया गया।बताया जाता है कि फाल्ट ठीक करने के दौरान लाइनमैन को सुरक्षा कीट उपलब्ध नही कराया गया था।गौरतलब हो कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण चार वर्ष पूर्व बभनी में संविदा लाइनमैन जितेंद्र कुमार की मौत करंट से हुई थी पिछले वर्ष पिंडारी निवासी लाइनमैन अनिल की मौत करंट लगने से हो चुकी है अभी एक माह पहले बभनी निवासी टीजीटू आपरेटर प्रदीप गुप्ता की मौत नधिरा सबस्टेशन में फ़्यूज किट बदलने के दौरान हो गयी है दो माह के अंदर सिंदूर निवासी लाइनमैन संदीप गुप्ता पोल से गिर गया था तो नेमना निवासी गुड्डू बैस कार्य के दौरान करंट से जख्मी हो कर बीमार चल रहा है इसी दौरान मंगलवार की रात संविदा लाइनमैन विकेश भी करंट की चपेट में आ कर पोल से नीचे गिर गया।विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि अब तक तीन कर्मियों की मौत और तीन घायल हैं। नधिरा उपकेंद्र पर लाइनमैन का टोटा खड़ा हो गया है बिजली आपूर्ति बदहाल चल रही है 33 केवीए कभी दिन तो कभी रात भर बन्द रहती है।जनचर्चा पर गौरकरें तो धड़ाधड़ हो रही दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार कौन है उच्चाधिकारी कब तक कान में तेल डाल कर और विजली कर्मियों के मौत का इंतजार करते रहेगें।इसबाबत पक्ष जानने के लिए एसडीओ राहुल सुंदरम को फोन किया गया लेकिन पत्रकार शब्द सुनते ही उन्हों ने फोन बन्द कर लिया जिसके कारण विभागीय पक्ष नही मिल पाया।