---Advertisement---

श्रीराम कथा के चौथे दिन राम जन्म के प्रसंग,सोहर गीत और बधाई गीत पर झूमे भक्तगण

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय बीजपुर के दुदहिया मंदिर के प्रांगण में श्रीराम कथा के चौथे दिन श्री राम के जन्म का प्रसंग सुनकर जमकर झूमकर नाचे भक्तगण। कथा वाचक रामचन्द्र दास महाराज ने बताया कि पृथ्वी पर जब-जब असुरों का आतंक बढ़ा है तब-तब ईश्वर ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर असुरों का संहार किया है। भगवान राम ने भी पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की । नव दिवसीय चल रही श्रीराम कथा के चौथे दिन रामजन्म के सुंदर वर्णन के दौरान कथा वाचक महाराज जी ने कहा कि आज का व्यक्ति ईश्वर की सत्ता को मानने से भले ही इंकार कर दे लेकिन एक न एक दिन उसे ईश्वर की महत्ता को स्वीकार करना ही पड़ता है। अधर्म के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो लेकिन धर्म के मार्ग पर चलने वाले के आगे अधिक समय तक नहीं टिक सकता। श्रीराम कथा के दौरान कथा व्यास ने पंडाल में जब श्रीराम जन्म का प्रसंग
“भये प्रकट कृपाला दिन दयाला कौशिल्या हितकारी” की बात कही तो समूचे पंडाल में उपस्थित महिलाएं , पुरुष श्रोताजन खुशी से झूम उठे बधाई गीत “बधाइयां बाजे आंगने में ” और
“तेरी गोद मे खेले लाल
बधाई दे दो री मईया”
सभी भक्तगण एक दूसरे को श्रीराम जन्म की बधाई देने लगे और झूमकर नाचने गाने लगे और श्री राम भगवान की एक झलक पाने के लिए लालायित हो गए।इस मौके पर महन्त मदन गोपाल दास,,इंद्रेश सिंह,लल्लन सिंह,सुनील तिवारी,यसवंत सिंह, संतोष कुमार, संदीप उपाध्याय, अनिल त्रिपाठी,चंदन गुप्ता,श्रीराम यादव सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे कथा का श्रवण किया और पुण्य के भागीदार बने।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
शिवम संकल्प इंटर कालेज में धूमधाम से मना 12वां वार्षिकोत्सव समारोह आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल
Download App