श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बावन भगवान का रोचक प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रोता
बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवकामोड पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बावन भगवान का रोचक प्रसंग सुन श्रोताभक्त भावविभोर हो गए।सेवकामोड़ पर भागवत कथा का आयोजन श्यामलाल रमेश गुप्ता एवं युवक मंगल दल के तत्वाधान में चार दिन से चल रहा है।राष्ट्रीय कथा वाचिका पूज्य देवी सत्यार्चा जी ने अपने कथा के चौथे दिन बावन भगवान की कथा का रोचक ढंग से प्रसंग सुनाया और कहा कि दान का जीवन में बहुत महत्त्व है हर युग में किसी ना किसी चीज की महत्ता होती जैसे की सत्ययुग में सत्य बोलना, त्रेता में तप की महत्ता, द्वापर में दया और कलयुग में दान की महत्ता है कहा कि जिस दिन कलयुग में दान देना बंद हो जायेगा उस दिन विश्व में अधर्म की स्थापना हो जाएगी सारे रिश्ते मर्यादा सब खत्म हो जायेगें चारों तरफ अधर्म छा जायेगा इसलिए अपने जीवन में दान करते रहना चाहिए। कथा में भगवान श्रीराम के चरित्र एवं भगवान श्रीकृष्ण का प्रकट्य की कथा सुनाई और बताया कि जब आप धर्म पूर्वक दान करते हुए भगवान की भक्ति करते है तो आप कितने भी बुरे अवस्था में रहो भगवान वही प्रगट हो कर आपको दर्शन देदेते है।कथा के अंत मे आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।