म्योरपुर पुलिस ने अपहृत और गुमशुदा बच्चे को किया बरामद
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही हेतु दिनांक 25.11.23 को पंजीकृत मु0अ0सं0-132/2023 धारा -363 भादवि से सम्बन्धित अपहृत दीपून्ज कुमार सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी, निवासी धनखोर, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र उम्र 17 वर्ष तथा दिनांक 23.11.23 को दर्ज गुमशुदगी क्रमांक -14/2023 से सम्बन्धित राहुल कुमार सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी, निवासी धनखोर, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र, उम्र 22 वर्ष को बरामद किया गया । गुमशुदा राहुल कुमार सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी उम्र 22 वर्ष को उसके पिता विश्वनाथ सोनी को सुपुर्द किया गया तथा अपहृत/पीड़ित दीपुन्ज कुमार सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी उम्र 17 वर्ष को विधिक कार्यवाही पूर्ण होने तक बाल संरक्षण गृह सोनभद्र भेजकर दाखिल किया गया ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरणः –
1.प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 धर्मनाथ सिंह, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
3.का0 मुकेश सरोज, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
4.का0 प्रदीप कुमार मौर्य, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।