भारी मात्रा मे गाजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाए जा रहे लगातार अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में गठित टीम द्बारा थाना अध्यक्ष रायपुर बृजेश कुमार पांडेय हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद विपिन यादव अजय कुशवाहा ने बस स्टैंड खलियारी पोखरा के पास से अजय पासवान पिता दिनेश पासवान निवासी अमेठी खुर्द कबिलास पुर थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार के पास से एक सफेद प्लास्टिक के बोरी में 14 किलो व कुन्दन बैठा पिता सुभाष बैठा उम्र 25 वर्ष निवासी अमेठी खुर्द कबिलास पुर थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार के पास से एक सफेद प्लास्टिक के बोरी में 13.700 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ टोटल 27.700 बारामदी के आधार पर स्थानीय थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 99 / 2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय, सुरेश प्रसाद हेड कांस्टेबल विपिन यादव, अजय यादव शामिल थे।