बेटियों को मत रखो निरक्षर बेटियाँ भी बनेंगी बड़ी अफसर ए०के० जौहरी
सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)
योजनाओं का मिलेगा लाभ, नियमों का करें पालन, ब्लाक घोरावल में साधना मिश्रा ने दी जानकारी
दिनांक 02 नवंबर 2023 को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं लाभार्थिपरक योजनाओ में प्रगति लाने के उद्देश्य से अरुण कुमार जौहरी उपायुक्त स्वत: रोजगार आजीविका मिशन की अध्यक्षता मे घोरावल ब्लॉक के सभागार में कार्यशाला/कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया। HEW से जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार एवं उनके सहायता के लिए बनाये गये कानून, घरेलू हिंसा,दहेज उत्पीड़न आदि की जानकारी दी गई। जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बाल यौन उत्पीडन पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह,स्पॉन्सरशिप, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजन सामान्य आदि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दूबे द्वारा बताया गया की महिलाओ और बच्चो के सहायता के लिए संचालित सभी टोल फ्री नंबरों के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए यह भी बताया गया जनपद मे चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की सेवा 24 घंटे संचालित है। एडिओ आईएसबी द्वारा धन्यवाद ज्ञाप करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी/एडिओ आईएसबी – महेंद्र कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ पवन कुमार शुक्ला,एम जी रवि जिला मिशन मैनेजर,एडिओ समाज कल्याण अजय कुमार पैरालिगल वालेन्टियर प्रदीप कुमार मिश्रा, शौरभ मिश्रा, अजय मिश्रा, ब्लाक मिशन मैनेजर -प्रदीप कुमार जायसवाल,रेखा कुमारी सहित 80 महिलायें मौकेपर उपस्थित रही