सोनभद्र

बाइक से गिरकर महिला हुई घायल

विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर स्थित हरनाकछार ग्राम पंचायत में पुरानी पेट्रोल टंकी के पास रोड मे गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटना से लोग चोटिल हो रहे है। धरतीडोलवा ग्राम पंचायत निवासी एक मोटरसाइकिल पर सवार महिला दंपति अपना इलाज कराने हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के क्रम में उक्त गड्ढे में जा गिरा, जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार महिला को बुरी तरह से चोट लगी व एक पर भी टूट गया। मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू केसरी ने उक्त महिला दंपति को अपने कर से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज लाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के पश्चात 108 नंबर एंबुलेंस से महिला की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धरतीडोलवा ग्राम पंचायत निवासी मुन्नीलाल विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय बंशीधर विश्वकर्मा अपनी पत्नी विनीता विश्वकर्मा का इलाज कराने हेतु मोटरसाइकिल से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे। घायल मुन्नीलाल विश्वकर्मा ने बताया कि मै मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी को इलाज हेतु लेकर जा रहे थे कि हरनाकछार ग्राम पंचायत में पुराने पेट्रोल पंप के पास रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण मै और मेरी पत्नी दोनों बुरी तरह से गिरकर चोटिल हो गए। गिरने पर मेरी पत्नी का पैर टूट गया तथा हमें भी रोड पर रगड़ खाने से चोट आई है मौके से दुध्दि की ओर जा रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी ने हम लोगों को अपने कर से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में इलाज हेतु ले आए हैं । रोड की बुरी हालत को देखते हुये मोनू जायसवाल ने कहा कि उक्त रोड पर गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है उक्त रोड की मरम्मत हनुमान कंस्ट्रक्शन कंपनी को समय-समय पर करने के लिए दिया गया है परंतु कंस्ट्रक्शन के लोग तनिक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण दुर्घटना में लोग चोटिल होने के साथ-साथ जान भी गवा रहे हैं वहीं हनुमान कंस्ट्रक्शन के जे ई शैलेश यादव ने बताया कि हनुमान कंस्ट्रक्शन कंपनी को कई बार हिदायत भी दिया गया है कि उक्त रोड पर हुए गड्ढे की मरम्मत तत्काल कार्रवाई जाए फिर भी गड्ढे की मरम्मत नहीं कराया जाना काफी निंदनीय है मै पुनः कंपनी के लोगों को गड्ढे मरम्मत के लिए निर्देशित कर रहा हु।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App