अनपरा/सोनभद्र आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत मिट्टी व अक्षत संग्रह किया गया । कार्यक्रम मे अनपरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओ के साथ अनपरा मे घर घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत संग्रह किया। इस कार्यक्रम मे बीजेपी कार्यकर्ताओ का प्रति जबरदस्त उत्साह दिखा।
अभिषेक विश्वकर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढियो को भारत की विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर प्रमोद शुक्ला,कृष्णा सिंह, संजय तिवारी,अनिल प्रधान, दिलीप गुप्ता, प्रथम श्रीवास्तव, प्रमोद शुक्ला बाबा, कुंदन सिंह, बबलू जायसवाल, मंडल मोदी, विवेक सिंह, राजेश सोनी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।