म्योरपुर/ सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
म्योरपुर के नये एसएचओ मनोज सिंह ने कार्यभार संभालते ही आए एक्शन में नजर पत्रकारों के साथ की मीटिंग आपको बताते चले की मनोज सिंह ने सोनभद्र के कई स्थानों पर अपनी सेवा दे चुके हैं बभनी, पन्नूगंज, रावर्ट्सगंज सदर कोतवाली, जैसे थानों पर रहते हुए नसों के कारोबारियों और अवैध धंधा करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का काम किये मनोज सिंह का तबादला 29 मार्च को पन्नुगंज थाने से रावर्ट्सगंज सदर कोतवाली में हुआ था सदर कोतवाली से म्योरपुर का इंचार्ज बनाया गया म्योरपुर आते ही मनोज सिंह ने क्षेत्र के पत्रकारो के साथ शनिवार को एक मीटिंग रखी और बातचीत में कहा कि मीडिया कर्मियों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने में मदद की अपील की और पत्रकारों से एक परिचय आत्यमिक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पत्रकारों से क्षेत्र में सक्रिय रहकर कार्य करने की अपील की मीटिंग में थाना प्रभारी ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग सच्चाई को ही जनता व अधिकारियों तक पहुंचाएं उन्होंने कहा कि क्षेत्र की घटनाओं से पुलिस को अवगत कराते रहें जिससे क्षेत्र की जनता की सेवा की जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके और पुलिस और पत्रकार को आपस में सामंजस बनाकर काम करना चाहिए
म्योरपुर की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। म्योरपुर परिक्षेत्र में यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य में लिप्त होगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा साथ ही चेतावानी देते हुए कहा की मेरे क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले या तो अपना धंधा बंद करे नहीं तो जेल जाने को तैयार रहें।