रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) मुहर्रम को देखते हुये पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक हुई। रेणुकूट चौकी परिसर मे मुहर्रम को देखते हुए एक बैठक आहूत की गयी। जिसमे ताजियादारो को प्रमुख रूप से बुलाया गया। बैठक मे प्रदीप सिंह चंदेल ने मुहर्रम मे लोगो को आपसी सामंजस्य बनाकर चलने को कहा। मुहर्रम हमे आपसी भाईचारे का संदेश देती है।
उन्होने कहा के ताजिया की उचाई जितना पिछली साल थी उससे अधिक बढ़ोत्तरी न हो और किस किस रूट से ताजिया जायेगा उसका भी विवरण दे। इस अवसर पे आये लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिसका निवारण भी प्रदीप सिंह चंदेल ने किया। इस अवसर पर पिपरी एसएचओ राजेश सिंह सहित क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।