अनपरा/सोनभद्र हिन्दी विकास समिति अनपरा द्वारा दी गई गीतकार को श्रद्धांजलि।बड़े शौक से सुन रहा था जमाना , तुम्ही सो गये दास्तां कहते कहते। बेहद गमगीन क्षण था,जब हिन्दी विकास समिति तापीय परियोजना अनपरा के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा गीतकार, शिक्षाविद सरोज सिंह को अकीदत श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हिन्दी विकास समिति कार्यालय हिन्दी भवन में आयोजित शोक सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कीर्ति शेष सरोज सिंह को हिन्दी गीतों के शलाका पुरुष एवं शिक्षा विद के रुप में स्मरण किया । श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय कवि एवं हिन्दी विकास समिति के मुख्य संयोजक कमलेश राजहंस ने उन्हें गीत पुरुष एवं संवेदना के संवाहक के रूप में याद किया । सर्व सम्मति से संस्था द्वारा सुनियोजित पारंपरिक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में सरोज सिंह स्मृति सम्मान से एक वरिष्ठ गीतकार को सम्मानित करने का इस वर्ष के लिये प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव रंग नाथ तिवारी ने किया। कार्यक्रम में इ, महेंद्र सिंह, इ,एल वी यादव, इ, अदालत वर्मा , इ,भरत यादव,इ,आर पी मल्ल ,अजय द्विवेदी, पत्रकार आर पी सिंह, शुभम् गुप्त,इदिलीप मिश्र,इ, विष्णु देव झा, अनिल कुमार सिंह, प्रभात पाठक एवं संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा दिवंगत सरोज सिंह को विनम्र एवं भाव पूर्ण शब्द श्रद्धांजलि समर्पित की गई।
हिन्दी विकास समिति अनपरा द्वारा दी गई गीतकार को श्रद्धांजलि
Published on: