सोनभद्र

सावन के सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) श्रावण सोमवार की सुबह क्षेत्र के शिवालयों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर में अंजीर नदी और सिंदूर टीका धाम से जल उठाकर श्रद्धालु भक्त कावड़ियों ने बाबा अजीरेश्वर धाम में जलाभिषेक किया।मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ सहित यूपी के पड़ोसी गाँवों के रहवासियों के श्रद्धा का केंद्र अजीरेश्वर धाम मंदिर पर वैसे तो प्रायः दर्शनार्थियों की भीड़ पहुँचती है लेकिन सावन के प्रत्येक सोमवार और शिवरात्रि के महापर्व पर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी में सुरक्षा ब्यवस्था के तहत भक्त दर्शन करते है।

सुबह से मंदिर परिसर में बेलपत्र,कनैल के फूल,धतूरा, भांग, नारियल और प्रसाद की बिक्री से सैकड़ों ब्यवसाइयो के लिए रोजी रोटी का धंधा भी बाबा की कृपा से बेहतर हो जाता है।बाबा के दरबार मे सावन के प्रत्येक सोमवार को सिंगरौली तथा सोनभद्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति राजेन्द्र सिंह बघेल,सत्यनारायण बंसल,आर के सिंह,जेएन चौरसिया,अशोक चौरसिया,गणेश शर्मा, रवि गुप्ता, डाब्रम्हजीत सिंह,राजकुमार सिंह,त्रिभुअन नारायण सिंह,मुन्ना सिंह,श्यामसुंदर जायसवाल,राहुल सिंह व कई ग्राम प्रधान सहित अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने सपरिवार पहुँच अजीरेश्वर धाम में जलाभिषेक कर सुख समवृद्धि की कामना की।इसी तरह दूधदिया मंदिर,बेड़िया हनुमान मंदिर, एनटीपीसी शिवमंदिर,सिरसोती शिवमंदिर,बकरिहवा,इंजानी आदि मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।सुरक्षा के लिहाज से प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा मय हमराह पुलिस फोर्स इलाके में चक्रमण करते रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App