सावन के सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) श्रावण सोमवार की सुबह क्षेत्र के शिवालयों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर में अंजीर नदी और सिंदूर टीका धाम से जल उठाकर श्रद्धालु भक्त कावड़ियों ने बाबा अजीरेश्वर धाम में जलाभिषेक किया।मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ सहित यूपी के पड़ोसी गाँवों के रहवासियों के श्रद्धा का केंद्र अजीरेश्वर धाम मंदिर पर वैसे तो प्रायः दर्शनार्थियों की भीड़ पहुँचती है लेकिन सावन के प्रत्येक सोमवार और शिवरात्रि के महापर्व पर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी में सुरक्षा ब्यवस्था के तहत भक्त दर्शन करते है।
सुबह से मंदिर परिसर में बेलपत्र,कनैल के फूल,धतूरा, भांग, नारियल और प्रसाद की बिक्री से सैकड़ों ब्यवसाइयो के लिए रोजी रोटी का धंधा भी बाबा की कृपा से बेहतर हो जाता है।बाबा के दरबार मे सावन के प्रत्येक सोमवार को सिंगरौली तथा सोनभद्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति राजेन्द्र सिंह बघेल,सत्यनारायण बंसल,आर के सिंह,जेएन चौरसिया,अशोक चौरसिया,गणेश शर्मा, रवि गुप्ता, डाब्रम्हजीत सिंह,राजकुमार सिंह,त्रिभुअन नारायण सिंह,मुन्ना सिंह,श्यामसुंदर जायसवाल,राहुल सिंह व कई ग्राम प्रधान सहित अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने सपरिवार पहुँच अजीरेश्वर धाम में जलाभिषेक कर सुख समवृद्धि की कामना की।इसी तरह दूधदिया मंदिर,बेड़िया हनुमान मंदिर, एनटीपीसी शिवमंदिर,सिरसोती शिवमंदिर,बकरिहवा,इंजानी आदि मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।सुरक्षा के लिहाज से प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा मय हमराह पुलिस फोर्स इलाके में चक्रमण करते रहे।