दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतला
ओबरा(नीरज भाटिया )-दिल्ली के शाहाबाद डेयरी क्षेत्र में साक्षी की जिस तरीके से जघन्य हत्या से एक बार फिर मानवता शर्मसार हुआ। जिस तरह साहिल सरफराज ने चाकू से इतने वार किए कि उसका शरीर भी खिंचा चला गया और जब इससे भी मन नही भरा तो पत्थर से सिर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए इस मामले में को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ओबरा नगर इकाई द्वारा केंडिल मार्च व पुतला दहन किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना के विरोध में आर्य समाज चौराहे से हनुमान मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला गया। हनुमान मंदिर पहुचकर आरोपी का पुतला दहन किया गया। इस निर्मम घटना का छात्रों ने विरोध करते हुए मृतका व उसके परिवार को शीघ्र न्याय देने की मांग की। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक अग्रहरि ने कहा कि शाहाबाद की घटना अत्यंत दुर्भावनापूर्ण तथा निंदनीय है। ऐसे अपराध समाज को शर्मसार करने वाले हैं। शाहाबाद की घटना के आरोपी को शीघ्र फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा फांसी की सजा मिले। पूरा छात्र समुदाय इस तरह की जघन्यता के विरोध में है। ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो, इस दिशा में सरकार कड़े और प्रभावी कदम उठाए इस दौरान नगर मंत्री शिखर सोनी,अनमोल सेठ ,ऋषभ राज, अनिकेत सिंह ,आनन्द कुमार, अंशु सिंह, अभिषेक सिंह, श्याम गिरी, अंशु माथुर ,रौनक सिंह ,सुमित उर्फ अमन पटेल, सत्यम सिंह, अमन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।