---Advertisement---

यशवंत कुमार को पीआर के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु जनसम्पर्क सेवा सम्मान से नवाज़ा गया

By Arvind Gupta

Published on:

---Advertisement---

रेणुकूट।(सोनभद्र)जी.के.मदान

देशभर में 21 अप्रैल को जनसम्पर्क दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इण्डिया, वाराणसी चैप्टर की ओर से जनसम्पर्क दिवस की पूर्व संध्या पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहयोग से विभाग के सभागार में जनसम्पर्क दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हिण्डाल्को के जनसम्पर्क विभाग के महाप्रबंधक श्री यशवंत कुमार को पीआर के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान हेतु जनसम्पर्क सेवा सम्मान से नवाजा गया।

संगोष्ठी का विषय जी -20 एवं भारतीय मानक : जनसम्पर्क के परिप्रेक्ष्य में रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथ माननीय प्रो वी. के. शुक्ला, (रेक्टर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी) , मुख्य वक्ता प्रो. डॉ.राम मोहन पाठक (पूर्व कुलपति, दक्षिण भारतीय हिन्दी संस्थान, चेन्नई) ,श्री नरेंद्र मेहता ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इण्डिया) एवं विशिष्ट अतिथि श्री गौरव दीक्षित, स्टेशन निदेशक, रेलवे, वाराणसी द्वारा पीआर गान एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से 5 प्रतिष्ठित जनसम्पर्क विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें श्री यशवंत कुमार को भी शॉल ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। यशवंत कुमार ने अपने व्याख्यान में कहा- मीडिया प्रबंधन में सबसे महत्वोऊरन होता है संवाद। यदि संवाद सकारात्मक है तो बड़ी से बड़ी समस्याओं को हल करने में सक्षम है यदि नकारात्मक है तो उसके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ते हैं। उन्होंने कॉन्टैक्ट एवं कनेक्ट के महत्व को भी दर्शाया। कांटेक्ट- लघुकालिक हित है जबकि कनेट- दीर्घकालिक होता है जो सदैव कारगर होता है। इसके पश्चात जनसम्पर्क के क्षेत्र में शोध करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष शोध पत्र भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें जूरी के सदस्यों द्वारा टॉप तीन शोधार्थियों को सम्मानित किया गया। जूरी सदस्यों में प्रो. राम मोहन पाठक, श्री यशवंत कुमार रहे।

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App