सोनभद्र( अरविंद गुप्ता)
0 नगर पंचायत चुर्क – घुरमा अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्यासी शमापरवीन ने किया नामांकन
सोनभद्र। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की गहमा गहमी शुरू हो गयी है , जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल पहले चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए है तो वही दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में लगे है। सोनभद्र मे दूसरे चरण के नामांकन 17 अप्रैल से शुरू है, गुरुवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिले की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र व नगर पंचायत चुर्क-घुरमा, दुद्धी, अनपरा, रेनुकूट, पिपरी, घोरावल, चोपन , डाला मे प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिले की चारो तहसील में अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में प्रत्याशी यहां पहुंचे थे। सपा व बसपा प्रत्याशी के साथ भारी संख्या मे समर्थक यहां पहुंचे मौजूद रहे तो वही सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस भी कड़ी चौकसी के साथ मौजूद रही।
जिले की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र के लिए बसपा प्रत्याशी सीता देवी ने अपना नामांकन सदर तहसील में बनाये गए नामांकन कक्ष में दाखिल किया, वह सोनभद्र नगर पालिका से नामांकन करने वाली पहली प्रत्यासी है। वही समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्यासी के नाम की घोषणा कर दिया है लेकिन आज नामांकन नही किया। भाजपा ने अपने प्रत्यासी के नाम की घोषणा नही किया है । जबकि चुर्क-घुरमा नगर पंचायत से सपा की उम्मीदवार शमापरवीन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
अतीक व अशरफ की हत्या के बाद नामांकन स्थलों पर बढ़ाई गयी सख्ती। अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद नामांकन स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नामांकन स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस का सख्त पहरा है। पत्रकारों को नामांकन स्थल तक जाने से रोका जा रहा है। उनके फोटोयुक्त पहचान पत्र देखे गए। एसडीएम कोर्ट में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए व तहसीलदार कोर्ट मे नगर पंचायत चुर्क गर्मा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन कराए गए ।
वही नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सपा प्रत्यासी शमापरवीन और बसपा प्रत्यासी सीता देवी मीडिया से बात करने हुए किसी भी सवाल का जवाब नही दे पायी जबकि पीछे से उनके समर्थकों के द्वारा बताये गये बात को ही उन लोगो ने दोहरा दिया।
बरहाल महिला आरक्षण का लाभ ले रही महिलाओं को सामजिक मुद्दों का पता नही तो कैसे चलायेंगी मिनी सदन