सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर मौत दूसरे युवक कि इलाज के दौरान मौत
पन्नूगंज/ सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)
जनपद के पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिती रात रामगढ़ कस्बे में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन सवार ने बाइक सवार युवक को धक्का मारते हुए फरार हो गया उक्त सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई डॉक्टर ने चेकअप के बाद पुष्टि की एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे पन्नूगंज पुलिस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र चतरा पर भर्ती कराया डॉक्टर ने चेकअप के बाद जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान नीरज पासवान की भी मौत हो गई डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया उर्फ बद्री पुत्र स्वर्गी शिवकुमार नरंगा (ग्राम पंचायत बनौली) निवासी थाना पन्नूगंज उम्र करीब 25 वर्ष, नीरज पासवान पुत्र दिनेश पासवान निवासी नंरगा पन्नुगंज उम्र करीब 15 वर्ष किसी कार्य हेतू गए थे वापस घर आते समय रामगढ़ मार्केट में रात लगभग 9:30 बजे रामगढ़ कस्बे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन धक्का मारते हुए फरार हो गया जिससे कन्हैया उर्फ बद्री की मौके पर मौत हो गई कस्बा रामगढ़ बाजार मे घटना के बाद हडकम्प मच गया सूचना पर पन्नूगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल पिएम हेतु भेज दिया वही दूसरा व्यक्त नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया नीरज को तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए लेजाया गया जहा इलाज के दौरान नीरज की भी मौत हो गई इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है