रेणुकूट(सोनभद्र)जी.के.मदान
रामलीला मैदान में आयोजित रामनवमी मेला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलुमिना प्लांट हेड एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के सहायक मंडलाधयक्ष रोटेरियन एनएन राय तथा विशिष्ट अतिथि रामलीला परिषद के अध्यक्ष पीके उपाध्याय जी ने भगवान राम के चित्रों पर माल्यार्पण कर रामनवमी मेला का शुभारंभ किया कार्यक्रम में उपस्थित रामलीला परिषद के सदस्य तथा रोटरी सदस्यों के द्वारा स मधुर स्वर में आरती कर वातावरण को एकदम भक्ति में कर दिया इस मेले की मुख्य आकर्षण का कारण रामनवमी था जिसमें रेणुकूट तथा आस पास के लोगों ने उपस्थित होकर मेले का आनंद लिया इस मेले की खास बात यह है कि यह मेला रामनवमी के दिन भगवान राम के जन्म दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब के द्वारा मनाया जाता है रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटरीयन आदित्य पाण्डेय ने सभी अतितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बताया की कोविड के कारण करीब 2 वर्षों से इस मेले का आयोजन नहीं किया गया था । इस मेले के के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य आनन्द के साथ रेणुकूट जैसी छोटी जगह पर विभिन्न स्टाल्स के माध्यम से विभिन्न जानकारियों की उपलब्धता के साथ साथ स्वावलम्बन एवं स्व्रोज्गार को बढ़ावा देना ।रोटरी क्लब के सचिव मनीष सिंह ने बताया की इस मेले में मुख्य आकर्षण दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन एजुकेशनल और डेवलपर्स खाने पीने की वस्तुएं बच्चों के लिए गेम्स तथा बाउन्सी तथा रोटरी परिवार की महिलाओं के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन का स्टाल लगाया गया था जिसमें जनता ने खूब मेले का आनंद लिया । मेले मे मंच संचालन का कार्य रोट अजीत अस्थाना ने किया।
इस मेले में रोटरी सदस्यों के द्वारा भरपूर उत्साह और उमंग से आयोजन किया,रेणुकूट हिंडालको, हाईटेक प्लांट, ग्रासिम प्लांट से सहयोग लेकर यह मेला लगाया गया। मेले के समापन पर मेला चेयरमैन रोटरीयन डॉ डी पी सक्सेना ने मेले के सफल आयोजन हेतु हिंडालको,हाई टेक,ग्रासिम के समस्त प्रशासनिक अधिकारियो, प्रायोजकों,प्रतिभागियों एवं रोटरी परिवार के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मेले के आयोजन मे रो डॉ नीलम त्रिपाठि,रो डॉ प्रेम्लता,रो कमलेश सिंह,रो विभव उपाध्याय,रो शशी तिवारी रो रंजीत,रो हेमराज,रो डॉ शीला सक्सेना रो सन्तोष यादव का विशेष योगदान रहा।