सोनभद्र

विदाई समारोह मे पन्नूगंज एसएचओ मनोज सिंह ने कहा कि जनता से मुझे जो सहयोग मिला वो अतुलनीय

पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) विदाई समारोह मे पन्नूगंज एसएचओ मनोज सिंह ने कहा कि यहां की जनता से जो मुझे सहयोग मिला वह अतुलनीय रहा बभनी में एसएचओ रहें मनोज कुमार सिंह का तबादला 25/12/2022 को जनपद सोनभद्र के पन्नूगंज थाने पर हुआ था कल 28/03/2023 को पन्नूगंज एसएचओ का तबादला सदर कोतवाली रावर्टसगंज में कर दिया गया आज पन्नूगंज क्षेत्रवासियों सहित पुलिस कर्मियों ने भावभीनी विदाई दिया आपको बताते चलें कि मनोज कुमार सिंह पन्नूगंज एसएचओ के रूप में 3 माह पहले थाना प्रभारी बनाए गए थे मनोज कुमार सिंह ने चार्ज लेते ही अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का काम किया मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मैं जब तक पन्नूगंज थाने में रहा तो कोशिश यही रही कि बेगुनाह को सताया ना जाए और जो गुनाहगार है उसे सलाखों के पीछे डाला जाए पन्नूगंज की जनता से भी मुझे जो सहयोग की जरूरत थी वह सहयोग मुझे मिला अगर मैंने थाने के किसी स्टाफ को किसी को कुछ भी कहा होगा तो गार्जियन समझकर ही कहा होगा और उनके हित के लिए ही कहा होगा सभी थाना पन्नूगंज के स्टाफ को थाना प्रभारी द्वारा समझा-बुझाकर के आपस में संयम बनाकर काम करना चाहिए इतना कहते हुए थाना प्रभारी के साथ साथ पन्नूगंज थाने का समस्त स्टाफ और पत्रकार व क्षेत्र की सम्मानित जनता के आंखों में थाना प्रभारी को पन्नूगंज से जाने का गम सबको महसूस हुआ

वही पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सम्मानित लोगों के द्वारा थाना प्रभारी को चादर,गमछा से सम्मानित कर खुशी खुशी विदा किया गया।

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App