म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
ग्राम पंचायत-अपनी सरकार को सशक्त करने के उद्देश्य से दो दिवसीय स्वयंसेवकों प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर स्थित विचित्र भाई सभाकक्ष में हुआ।
कार्यक्रम का शुरुआत मिशन समृध्दि के प्रदेश समन्यवक पंकज तिवारी, तीसरी सरकार अभियान के पुर्वांचल समन्यवक धन्नजय राय, आश्रम मुखिया शुभा बहन, प्रबन्धक विमल भाई, व स्वयंसेवक प्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वल के साथ किया गया।
प्रशिक्षण में 20 ग्रामपंचायतों के 50 स्वयंसेवकों व 10 पीआरपी शामिल रहे।
शुभा बहन ने प्रशिक्षण का उद्देश्य रखते हुए कहा हम एक सामाजिक जीवन जीते है और उसमें कुछ बातें हमें अच्छी नहीं लगती और उन बातो के बदलाव की आवश्यकता होती है व् हमें इस बदलाव के विषय पर गहराई से समझने की भी आवश्कता होती है। इन सभी बदलवा के बारे में समझाना ही इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है ।
मिशन समृद्धि के प्रदेश समन्वयक पंकज तिवारी ने बताया की आजिविका जीवन के लिए आवश्यक है और इसके लिए हमें गांव में ही आजिविका के साधन तैयार करना होगा।
प्रशिक्षक धन्नज्जय राय ने प्रतिभागियों को ग्रुप विभाजन कर खेल के माध्यम से संचार तरीकों व सही संचार अन्तिम व्यक्ति पहुंचने के बारे में जानकरी साझा की । उन्होनें तीन सरकार- केंद्र सरकार, राज्य सरकार, गांव सरकार व जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्रामपंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इजीयर बिहारी लाल व सुभाषचंद्र ने मनरेगा के तकनीक को विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण में देवनाथ भाई, केवला भाई, यश्वी, शिवनारायण भाई, अमरजीत वर्मा, जाधव मंडल, प्रेमदयाल, संगीता, जगत, समेत अनेक पीआरपी व स्वयंसेवक शामिल रहे।