गुरमा चौकी क्षेत्र मे दो हाइवा ट्रकों के केबिन मे चोरो ने घुसकर बनाया अपना निशाना
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग मारकुंडी एंव अवई टोले मे शुक्रवार की भोर मे दो हाइबा ट्रको मे चोरो ने दुस्साहस तरीके से 50,000 से अधिक नगदी रूपये लेकर चंपत हो गये। हाईबा चालक विजेंदर पाल पुत्र बचाऊ निवासी मारकुंडी, टोला अवई, थाना चोपन ने बताया गुरुवार की रात तकरीबन 2:00 की वाराणसी से गिट्टी खाली कर अपने से कुछ दुर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग अवई मे एक ढाबे के सामने टायर दुकान के बगल मे अपनी हाइबा ट्रक खड़ी कर नींद आने के कारण सो गया सुबह उठा तो देखा की खिड़की का शीशा नहीं था दरवाजा खुला हुआ था मेरा जेब कटा था जिसमें रोकड़ का 40900 रूपया था चोरी हो गया इस घटना की तत्काल सूचना अपने गांव के रहने वाले मालिक शशि कांत पाल को दिया उनके द्वारा लिखित शिकायत गुरमा पुलिस चौकी को दी। वहीं दूसरी हाइवा ट्रक चालक अशोक कुमार विश्वकर्मा निवासी सलखन, बरवा टोला,थाना चोपन,ने बताया की अपनी हाइबा ट्रक मधुपुर से भस्सी खाली कर मारकुंडी के करगरा मोड़ स्थित एक पेट्रोल टंकी पर खड़ी कर नींद आने के कारण सो गया सुबह उठा तो देखा की केबिन मे सामान जगह-जगह बिखरा था जेब से 19,000 रूपया मोबाइल फोन ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अन्य समान चोरी हो गया इसकी सूचना ट्रक वाहन स्वामी एंव गुरमा पुलिस चौकी को दे दिया है।