---Advertisement---

पन्नूगंज थाना प्रभारी मनोज सिंह के अध्यक्षता मे होली के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुआ

By Arvind Gupta

Updated on:

---Advertisement---

अरविंद गुप्ता संवाददाता

रामगढ। बुधवार को आगामी होली पर्व के मद्देनजर थाना पन्नूगंज की अध्यक्षता मे पीस कमेटी बैठक सम्पन्न हुए पीस कमेटी मे थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध, सम्मानित सभी धर्मों के लोग बैठक मे मौजूद रहे सभी से होली के त्यौहार के बारे मे गहनता से विचार विमर्श कर राय मांग गया थाना प्रभारी ने सभी से अपील किया की होली का पर्व खुशियो का पर्व है इसे आपसी भाई चारे से हर्ष और उल्लास से मनाया होली के त्यौहार में किसी प्रकार का कोई अराजक तत्व बाधा उत्पन्न करता है कोई अप्रिय घटना करने की कोशिश करे तो तत्काल हमें सूचना दें उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

होली के दिन पुलिस के जवान हर चट्टी चौराहे तथा संवेदनशील स्थानो पर मौजूद रहेंगे तथा क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे मौजूद सभी धर्मो के लोगो से अपील की गई कि होली के त्यौहार के मद्देनजर किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए होली पर किसी तरह का विवाद हो से उसे

प्रथमिकता के आधार सुलझा कर निस्तारण कराया जाएगा जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग ले। बैठक में मौजूद सभी धर्म लोगो से सुझाव भी मांगे गए इस अवसर पन्नूगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने सभी हल्का दरोगा उपनिरीक्षक फूल बदन,आत्मा यादव, राम ज्ञान सिंह, डोला राम , कांस्टेबल बिकाश कुमार यादव, अनिलेश सिंह,तारकेश्वर सिंह, वाजिद अली,को निर्देशित किया कि

अपने-अपने क्षेत्र में हर गांव में जाकर होली के त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र भ्रमण करें और किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए थाना पन्नूगंज पर सभी धर्मो के अनुवाईयो लोगों को बैठक जरूरत पड़ने पर आगे भी की जाएगी इस अवसर पर पन्नूगंज क्षेत्र के ग्राम प्रधान राकेश चंद्रवंशी प्रधान प्रतिनिधि ढोडरी, विजय कुमार, अनिल गुप्ता, वीरेंद्र पटेल, विनोद सिंह, श्री राम शास्त्री, राजपति, इजहार अली, जहांगीर, लालू प्रसाद, रमाशंकर यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य व समाजसेवी राम प्रवेश चौबे आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम गांधी विद्या संस्थान की पुरानी गरिमा लौटाने के लिए सत्याग्रह 27वें दिन अनवरत जारी श्रीराम बारात में झूम कर नाचे बाराती आदिवासी जोड़े की शादी में साक्षी बनी हजारों की भीड़ विद्यालय जा रहे किशोर का पिकप के टक्कर से मौत अखिलेश मिश्रा ने छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में बच्चियों को दी गयी महिला शसक्तीकरण की जानकारी मिशन शक्ति पेज 05 के तहत मीना बाजार मे हुआ कार्यशाला फिलिस्तीन में जारी जनसंहार पर तत्काल लगे रोक- आइपीएफ शासनादेशो की धज्जिया उडा स्टेट हाइवे पर जिला पंचायत की वसूली होने से ट्रक मालिको मे आक्रोश
Download App