अरविंद गुप्ता संवाददाता
रामगढ। बुधवार को आगामी होली पर्व के मद्देनजर थाना पन्नूगंज की अध्यक्षता मे पीस कमेटी बैठक सम्पन्न हुए पीस कमेटी मे थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध, सम्मानित सभी धर्मों के लोग बैठक मे मौजूद रहे सभी से होली के त्यौहार के बारे मे गहनता से विचार विमर्श कर राय मांग गया थाना प्रभारी ने सभी से अपील किया की होली का पर्व खुशियो का पर्व है इसे आपसी भाई चारे से हर्ष और उल्लास से मनाया होली के त्यौहार में किसी प्रकार का कोई अराजक तत्व बाधा उत्पन्न करता है कोई अप्रिय घटना करने की कोशिश करे तो तत्काल हमें सूचना दें उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
होली के दिन पुलिस के जवान हर चट्टी चौराहे तथा संवेदनशील स्थानो पर मौजूद रहेंगे तथा क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे मौजूद सभी धर्मो के लोगो से अपील की गई कि होली के त्यौहार के मद्देनजर किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए होली पर किसी तरह का विवाद हो से उसे
प्रथमिकता के आधार सुलझा कर निस्तारण कराया जाएगा जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग ले। बैठक में मौजूद सभी धर्म लोगो से सुझाव भी मांगे गए इस अवसर पन्नूगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने सभी हल्का दरोगा उपनिरीक्षक फूल बदन,आत्मा यादव, राम ज्ञान सिंह, डोला राम , कांस्टेबल बिकाश कुमार यादव, अनिलेश सिंह,तारकेश्वर सिंह, वाजिद अली,को निर्देशित किया कि
अपने-अपने क्षेत्र में हर गांव में जाकर होली के त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र भ्रमण करें और किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए थाना पन्नूगंज पर सभी धर्मो के अनुवाईयो लोगों को बैठक जरूरत पड़ने पर आगे भी की जाएगी इस अवसर पर पन्नूगंज क्षेत्र के ग्राम प्रधान राकेश चंद्रवंशी प्रधान प्रतिनिधि ढोडरी, विजय कुमार, अनिल गुप्ता, वीरेंद्र पटेल, विनोद सिंह, श्री राम शास्त्री, राजपति, इजहार अली, जहांगीर, लालू प्रसाद, रमाशंकर यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य व समाजसेवी राम प्रवेश चौबे आदि ग्रामीण मौजूद रहे।