अरविंद गुप्ता
संवाददाता
-108 कलशो के साथ निकाली गई कलश यात्रा
चतरा ब्लाक से सटे विजयगढ़,धंधरौल मठ ग्राम मऊ कलां मे प्रांतीय संयोजक बजरंग दल सत्य प्रताप सिंह, वह चतरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र पटेल के द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया कलश यात्रा के साथ रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया इस दौरान विधि विधान के साथ मंडप पूजा और यज्ञ देवता की पूजा आह्वान के बाद आचार्य पंडित राजेंद्र द्विवेदी, संत शिरोमणि परम पूज्य स्वामी ध्यानानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्राम मऊ कलां शिव मंदिर से 108 कलश
में जल भरा और कलश यात्रा दुर्गा मंदिर मऊ कलां तक निकाली गई कलश यात्रा मऊ कला ग्राम पंचायत में भ्रमण के बाद पुनः यज्ञ मंडप में पहुंची यहां आचार्य पंडित राजेंद्र द्विवेदी, संत शिरोमणि परम पूज्य स्वामी ध्यानानंद गिरी जी महाराज के विद्वानों द्वारा मंडप प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की गई और पवित्र परसों की स्थापना कराई गई इस दौरान संत शिरोमणि परम पूज्य स्वामी ध्यानानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि मानव एवं सृष्टि के कल्याण का सर्वोत्तम साधन है जब सारे जब तक निष्फल हो जाते हैं तब यज्ञ ही सब प्रकार से रक्षा करती है उन्होंने आगे कहा कि दृष्टि के अधिकार से प्रचलित यज्ञ सबसे
पुरानी पूजा पद्धत है हॉट वेदों में अग्नि परमेश्वर के रूप में बंदनी है समस्त भवन का नाभि केंद्र यज्ञ ही है यज्ञ की किरणों के माध्यम से संपूर्ण वातावरण पवित्र व देवगम बनता है यज्ञ साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप है वेदों का संदेश है कि शाश्वत सुख और समृद्धि की कामना करने वाले मनुष्य यज्ञ को अपना नित्य कर्तव्य अवश्य समझे या अलौकिक संपदा के साथ-साथ अत्याधुनिक संपदा की प्राप्ति का द्वार है इस मौके पर मौजूद, सियाराम सिंह पटेल विरधी ग्राम प्रधान, बबलू मौर्या मऊ कलां ग्राम प्रधान, गुलाब सिंह, सत्य पथराही जी, अजय सिंह पटेल , विमलेश सिंह, संजय रघुवंशी प्रधान नरोखर, गंगा सिंह, अशोक पटेल, मन्नु पटेल, समेत भारी संख्या में धर्म और संस्कृति आध्यात्मिक प्रेमी मौजूद रहे।