बाइक सवार युवक की बाइक से सड़क पर गिरने से हुई मौत
पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बा मार्केट के निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र उम्र 16 वर्ष पुत्र संतोष गौड़ निवासी रामगढ़( कसारी) राजा साहब रोड के ठीक सामने निवासी हैं जीतू ने अपने घर पर छोटी सी गुमती में दुकान खोल कर अपना व अपने घर के जीविकोपार्जन चलाने का काम करते थे जीतू ने पल्सर बाइक लेकर किसी कारण वश कहीं गया था वापस आते समय अपने घर से कुछ दूर पहले इंडियन ऑयल किसान सेवा केंद्र के थोड़ा आगे बाइक चलाते हुए जितेंद्र की बाइक अनियंत्रित हो गई और मेन रोड पर ही गिर गया जिससे उसके सर में गंभीर चोट लगी रामगढ़ कस्बा निवासी किसी ने थाना प्रभारी पन्नूगंज मनोज कुमार सिंह को फोन के माध्यम से सूचना दिए थाना प्रभारी सूचना पाकर मौके पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे उसके घर सूचना कस्बा रामगढ़ कस्बा निवासी ने दिए आनन-फानन में सीएससी केंद्र तियरा हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया गया पीएम हेतु डेड बॉडी को जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है जीतू उर्फ जितेंद्र अपने पिता के छोटे पुत्र थे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।