सामुहिक विवाह में 101 जोडो ने लिए सात फेरे
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) विकास खंड परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह किए गए।इस दौरान बभनी विकास खंड क्षेत्र चार मुस्लिम सहित 101 जोड़ों का रीति रिवाज से हुआ विवाह तो मुस्लिम जोड़ों ने किया निकाह । घंटो चले रीति रिवाज से विवाह के मुख्य अतिथि सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ के सह संगठन मंत्री आनंदजी रहे।इसके उपरांत विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह ,खंड विकास अधिकारी शुभम बर्नवाल खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डॉ. फिरोज आब्दीन सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर, ग्राम विकास अधिकारी राम दर्शन सिंह राज बहादुर सिंह कमलेश भारती अखिल भारतीय प्रधान संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से सभी नव विवाहित जोड़ो पर पुष्प वर्षा कर नविविवाहित जोड़ो को सामूहिक रूप से आशीर्वाद दिया इसके बाद जोड़ो को शादी का प्रमाण पत्र देकर उनके वैवाहिक जीवन के कुशल मंगल की कामना की सह संगठन मंत्री आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के माध्यम से निर्धन बेटे ,बेटियों की शादी सामूहिक रूप से एक पांडाल के नीचे सरकारी खर्चे पर की जाती है इसके लिए बेटियों को अनुदान भी दिया जाता है| अंत में खंड विकास अधिकारी ने सामूहिक विवाह में आये सभी आगन्तुकों को सैकड़ों की संख्या में आए लोगों को नाश्ता व भोजन कराकर विदा किया।