गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला में एक देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने सभी विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा एल के जी के विद्यार्थियों ने “आई लव माई इंडिया” पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। उसके बाद यू के जी के विद्यार्थियों ने “सुन-सुन मेरा मुन्ना सुन” गाने पर डांस किया। कक्षा एक के विद्यार्थियों ने “वंदे मातरम” गाने पर डांस कर सभी को झूमने पर मजबुर कर दिया। कक्षा दो के विद्यार्थियों ने “हम इंडिया वाले” तथा कक्षा चार के “देश रंगोली मेरा” गाने पर डांस किया। कार्यक्रम का सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता यह था कि इस कार्यक्रम में एंकरिंग कक्षा एक का छात्र आरूष कक्षा तीन की छात्रा प्रकृति एवं कक्षा नौवीं के शादाब और सुभारती ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों के इस देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गूंज से पूरा माहौल उमंग और उल्लास से भर गया। प्राचार्य राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माताओं ने इस देश को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया है। इसे हमें मजबूत करना है। आज के इस कार्यक्रम में डोडहर ग्राम प्रधान छत्रपाल, बीजपुर प्रधान दशमति गुप्ता एवं प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता अभिभावक प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह , निक्कू पूरी , नंदन नंद पंडित एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक के० कार्तिक एवं प्रबंधक उर्वी विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। कक्षा नौवीं की छात्रा प्रणिता, अनामिका, मनीषा पटेल, परी सिंह , आकाश पांडे, विशाल राव, जानसू, निलेश, नितेश आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।