सोनभद्र
चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर को मुहम्मद अरशद ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) शातिर चोरों पर चला मुहम्मद अरशद का डंडा। चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज निवासी विजेंद्र सिंह की बाइक पेट्रोल पंप के पास से चोरी हो गया था। भुक्तभोगी ने आईपीसी की धारा 379 में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना चेरुई चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरशद कर रहे थे। बजरिये मुखबिर के द्वारा मुहम्मद अरशद को पता चला के बाइक चोरी का आरोपी धर्मशाला चौराहा के पास है अगर अभी दबिश दिया जाए तो आप तो आरोपी पकड़ा जा सकता है आनन फानन में उक्त जगह दबिश देकर विशाल सोनी पुत्र कन्हैया सोनी निवासी बभनौली राबर्ट्सगंज को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।