भारी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ने के उत्कृष्ट कार्य के लिए करमा थानाध्यक्ष राजेश सिंह को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
सोनभद्र
-भारी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ने के उत्कृष्ट कार्य के लिए करमा थानाध्यक्ष राजेश सिंह को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
-उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले में तैनात पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित
-करमा थानाध्यक्ष राजेश सिंह पूर्व में शराब का जखीरा पकड़ा था
-124 पेटी शराब पकड़ने के कारण पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
-राजेश सिंह इससे पहले सुकृत चौकी इंचार्ज सहित चुनाव सेल में रह चुके हैं
-राजेश सिंह दीदारगंज आजमगढ़ निवासी हैं
वहीँ बातचीत में राजेश सिंह ने कहा के गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पे प्रशस्ति पत्र मिलने से वाकई में मुझे खुशी मिली है। और इससे आगे भी निस्वार्थ भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। अंत में उन्होंने कहा के दुर्दांत अपराधियों का अंत करना और पीड़ित को न्याय के लिए अपराधियों को न्यायालय तक पहुचाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है।