सोनभद्र
बीजपुर एसएचओ पंकज सिंह के सराहनीह पैरवी से पाक्सो एक्ट के आरोपी को 20 वर्ष की मिली सजा
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) बीजपुर एसएचओ पंकज सिंह के सराहनीह पैरवी से पाक्सो एक्ट के आरोपी को 20 वर्ष की मिली सजा। बीजपुर पुलिस,मानिटरिंग सेल द्वारा थाना बीजपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 29/2018 धारा 376(3) भादवि व 5n/6 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित आरोपी संतोष बैगा पुत्र बिहारी बैगा निवासी बेलहवा टोला डोडहर बीजपुर के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय एएसजे स्पे जे पाक्सो कोर्ट द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 20 वर्ष के सश्रम कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदण्ड तथा अर्थ दण्ड अदा न करने पर 6 माह के अतिरिक्त साधारण कारावास से दंडित किया गया।