सोनभद्र
एक्शन मोड में नागेश सिंह गाड़ियों से हटवाया काली फिल्म
अनपरा/सोनभद्र एक्शन मोड में नागेश सिंह गाड़ियों से हटवाया काली फिल्म। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने नियमों का उल्लंघन कर फर्राटे भर रहे वाहनों से हूटर और काली फिल्म हटवाने का निर्देश दिया है। क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने अनपरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर वाहनो से काली फिल्म उतरवाई। कई वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गई।
नागेश सिंह ने बताया कि हूटर और फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनो का चालान किया जायेगा। उन्होने आमजन से अपील की कि अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो वह लोग तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दे ताकि समय रहते इसको लेकर कारवाइ किया जा सके।