भाजपा नेता ने एसडीएम पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, की जांच की माँग

सोनभद्र भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी ने एसडीएम रॉबर्ट्सगंज पर लसडा/अकछोर ग्राम पंचायत में पट्टे की विस्तृत जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम ने मनमाने तरीके से अपात्र लोगों को पट्टा किया है, जिससे सिरोही नदी का अस्तित्व समाप्त हो गया है और जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।
डॉ. तिवारी ने कहा कि एसडीएम के स्टेनों की भूमिका संदिग्ध है और तहसील को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र की अजीब स्थिति है जहां एसडीएम 12:00 बजे तहसील में आते हैं। उन्होंने रॉबर्ट्सगंज तहसील में किए गए पट्टों की जांच की मांग की है और कहा कि मामले को प्रभारी मंत्री के सामने भी रखा जाएगा।
डॉ. तिवारी ने कहा कि जमीन जो पट्टा करने योग्य नहीं है, पद खाते की जमीन है, आखिर किन परिस्थितियों में लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार सभी लोगों ने मिलकर पट्टा किया। उन्होंने कहा कि एसडीएम की इस कार्रवाई से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है और सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। श्री तिवारी ने बताया कि सिरोही नदी का अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं अधिकारी यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


