दुर्व्यवस्था और प्रोटोकाल मे बरती लापरवाही पर भड़के संजीव गौड़ लोगो के हस्तक्षेप के बाद माने

अनपरा/सोनभद्र दुर्व्यवस्था और प्रोटोकाल मे बरती लापरवाही पर भड़के संजीव गौड़ लोगो के हस्तक्षेप के बाद माने। नगर पंचायत अनपरा का नवनिर्मित भवन कार्यालय का शुभारंभ विधि विधान से पूजा कर नगर पंचायत के अध्यक्ष ,ईओ द्वारा पूजन कर किया गया। प्रदेश के सबसे बड़े नगर पंचायत अनपरा के करोड़ो रू की लागत से बन कर तैयार नव निर्मित भवन के उद्घाटन के मुहूर्त से पहले ही विघ्न पड़ गया। प्रोटोकाल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के बीजेपी के समाज कल्याण मंत्री,ओबरा विधायक संजीव गौड को पहुचने पर नगर पंचायत के द्वारा किया गया अनादर नागवार गुजरा। मंत्री ने कार्यकर्म स्थल पर दुर्व्यवस्था देख भड़क गये कार्यक्रम को बहिष्कार कर बाहर चले गये। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रोटोकाल का उल्लंघन किया गया है। मंत्री को काफी मान मन्नौवल करके वापस लाया गया। नगर पंचायत स्थल पर न सभा हो पाया और ना कार्यक्रम हो पाया। नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर संजीव गौड़ वापस चले गये।



