सोनभद्र

दुर्व्यवस्था और प्रोटोकाल मे बरती लापरवाही पर भड़के संजीव गौड़ लोगो के हस्तक्षेप के बाद माने

अनपरा/सोनभद्र दुर्व्यवस्था और प्रोटोकाल मे बरती लापरवाही पर भड़के संजीव गौड़ लोगो के हस्तक्षेप के बाद माने। नगर पंचायत अनपरा का नवनिर्मित भवन कार्यालय का शुभारंभ विधि विधान से पूजा कर नगर पंचायत के अध्यक्ष ,ईओ द्वारा पूजन कर किया गया। प्रदेश के सबसे बड़े नगर पंचायत अनपरा के करोड़ो रू की लागत से बन कर तैयार नव निर्मित भवन के उद्घाटन के मुहूर्त से पहले ही विघ्न पड़ गया। प्रोटोकाल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के बीजेपी के समाज कल्याण मंत्री,ओबरा विधायक संजीव गौड को पहुचने पर नगर पंचायत के द्वारा किया गया अनादर नागवार गुजरा। मंत्री ने कार्यकर्म स्थल पर दुर्व्यवस्था देख भड़क गये कार्यक्रम को बहिष्कार कर बाहर चले गये। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रोटोकाल का उल्लंघन किया गया है। मंत्री को काफी मान मन्नौवल करके वापस लाया गया। नगर पंचायत स्थल पर न सभा हो पाया और ना कार्यक्रम हो पाया। नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर संजीव गौड़ वापस चले गये।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App