सोनभद्र
नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा त्योहार के मद्देनजर शक्तिनगर थाना परिसर मे अमित कुमार ने पीस कमेटी का मीटिंग किया
शक्तिनगर/सोनभद्र नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा त्योहार के मद्देनजर शक्तिनगर थाना परिसर मे अमित कुमार ने पीस कमेटी का मीटिंग किया। पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने शक्तिनगर थाना परिसर मे आगामी त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओ,सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों के साथ शान्ति समिति पीस कमेटी की बैठक किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करे। इस अवसर पर शक्तिनगर एसएचओ कुमुद शेखर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।