बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)एनटीपीसी रिहंद परियोजना से डियूटी कर रात में वापस आते समय सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओं के झुंड से बाइक सवार की भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार रामसजीवन विश्वकर्मा पुत्र गंगा प्रसाद उम्र 35 निवासी नेमना शुक्रवार को परियोजना से डियूटी कर रात लगभग साढ़े नौ बने अपने रिस्तेदार की बाइक पर पीछे बैठ कर रोज की तरह डियूटी से घर आ रहा था इसी बीच थाना के पास सड़क पर घूम रहे दर्जनों छुट्टा पशुओं के झुंड से बाइक भिड़ गयी जोरदार आवाज के बाद मौके पर पहुँची भीड़ ने दोनों घायल को तत्काल परियोजना के धन्वन्तरि हॉस्पिटल पहुचाया जहाँ रामसजीवन की हालत गम्भीर देख प्रथम उपचार के बाद डॉक्टर ने बैढन के लिए रेफर कर दिया वहीं बाइक चालक को इलाज के बाद छोड़ दिया गया। उधर सिर सीने सहित चेहरे पर गम्भीर चोट के कारण हीरावती हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार की देररात घायल युवक रामसजीवन ने दम तोड़ दिया हॉस्पिटल में मौजूद परिजन आनन फानन में शव लेकर रविवार सुबह बीजपुर थाने पहुँचे और घटना की सूचना दी।मौत की खबर लगते ही घर पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है।निरीक्षक अपराध अजय बिक्रम यादव ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेजा दिया गया है।गौरतलब हो कि सड़क पर जगह जगह छुट्टा पशुओं के जमघट से आयेदिन दुर्घटना हो रही है इसी तरह की दुर्घटना में एक साल पूर्व नकटू पेट्रोल पंप के पास एक युवक गाय और एक बछड़े की एक साथ मौत हो गयी थी।इस बाबत तमाम शिकायत के बाद भी सम्बन्धित विभाग कान में तेल डालें बैठा है।सप्ताह भर पूर्व खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर हेमंत सिंह से जानकारी लेने पर उन्हों ने अपने वर्जन में कहा था कि छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजा जाएगा लेकिन उनका आदेश निर्देश सब हवा हवाई रहा और तब तक एक युवक की फिर जान चली गयी।
सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत परिजनों मे कोहराम
Published on: