विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) विंडमगंज झारखंड बार्डर पर एक्शन मोड में शमशेर यादव चुनाव के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना से सटे राज्य झारखंड के बार्डर पर बैरियर लगाकर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है आज सुबह से ही चेकिंग के लिए लगे बैरियर पर यस यस टी गोविंद सिंह यादव के नेतृत्व में थाने के क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव के निगरानी में झारखंड से आने वाली चार चक्के की वाहनों का गहन तलाशी लिया जा रहा है तथा तलाशी के दौरान उक्त गाड़ी पर सवार व्यक्ति कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है तथा आने जाने का उद्देश्य क्या है इन सारी बातों का उल्लेख मौके पर मौजूद रजिस्टर में गाड़ी नंबर के साथ किया जा रहा है क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव ने कहा कि आज सुबह से ही बार्डर पर वाहन चेकिंग अभियान उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है आगामी 1 जून को इलाके में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होने हैं मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है तथा आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा साथ ही साथ मतदान के दौरान मतदाताओं को पर्लोभन, डराने, धमकाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है तथा मतदाताओं को भी जागरूक किया गया है कि आप अपने मतो का प्रयोग निर्भाग्य होकर करें। किसी के बहकावे में ना आए अगर कोई आपको जबरिया अपने पक्ष में मतदान के लिए कहता है तो स्थानीय प्रशासन या 112 नंबर पर डायल करके सूचना दें ऐसे लोगों के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है इस चेकिंग अभियान में एस आई भारत सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, दिनेश प्रजापति, दयाशंकर गौतम इत्यादि लोग मौजूद थे।
विंडमगंज झारखंड बार्डर पर एक्शन मोड में शमशेर यादव चुनाव के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान
Published on: