बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अप्रैल की सुबह से संविदा लाइनमैनों ने अपने अपने उपकेंद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया।उच्चाधिकारियों द्वारा माँग न माने जाने पर 15 अप्रैल से एक्सीयन कार्यालय पिपरी पर भूखहड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी।कार्य बहिष्कार के दौरान नधिरा, बभनी,बीजपुर सहित म्योरपुर उपखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गयी।बिजली कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व में चारो सबस्टेशन के संविदा लाइनमैन एक दिन के हड़ताल पर हैं। कहा कि तीन सूत्रीय माँग सम्बन्धित एक ज्ञापन एक्सीयन को गत दिनों सौंपा गया है अगर उसपर द्वियपक्षी वार्ता कर तत्काल समाधान नही किया गया तो 15 अप्रैल से संविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन भूखहताल पर चले जायेगें।खबर के अनुसार हड़ताल के दौरान नधिरा सबस्टेशन में फाल्ट आ जाने के कारण तीन फीडर की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी।यही हाल बीजपुर सबस्टेशन में रहा तो बभनी में भी फीडर से आपूर्ति बंद पड़ी रही।शुक्रवार की भोर से शनिवार समूचे दिन बिजली आपूर्ति बंद होने से क्षेत्र में पेयजल संकट से लोग जूझते रहे। मामले की जानकारी के लिए स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि फ़ियूज उड़ गया है लाइनमैन हड़ताल पर हैं शाम को हड़ताल खत्म होने के बाद ठीक करा कर आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।उधर मामले की जानकारी के लिए एक्सीयन पिपरी सुजीत गुप्ता सहित एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम और जेई महेश कुमार को फोन कर वस्तुस्थिति की जानकारी चाही गयी लेकिन किसी भी अफसर ने फोन रिसीव नही किया जिसके कारण विभागीय पक्ष पता नही चल पाया।
सबस्टेशन पर संविदा लाइनमैनों का एक दिवसीय कार्य बहिष्कार बिजली आपूर्ति ध्वस्त
Published on: