बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय बाजार के श्रीराम चौक को हाईमास्क लाइट के जरिये बुधवार शाम को रौशन कर दिया गया। शाम के वक्त लाइट जलते ही श्रीराम चौक दूधिया रौशनी से जगमगा उठा नजारा देख व्यवसायियों सहित तमाम लोगों में प्रसन्नता फैल गयी।बताया जाता है कि बाजार के श्रीराम चौक पर हाईमास्क लाइट ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ के क्षेत्र पंचायत कोटे से लगाया गया है तो प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज पांडेय द्वारा जनहित में किये गए पहल और प्रयास से एनटीपीसी एचआर प्रबन्धन ने पोल के लाइट में बिजली का कनेक्शन जोड़ कर श्रीराम चौक को रौशन कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बाजार के श्रीराम चौक पर जल्द ही एक पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण भी एनटीपीसी प्रबन्धन द्वारा कराया जाएगा इससे आसपास और बाजार की सुरक्षा ब्यवस्था पर हर वक्त पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
हाईमास्क लाइट से रौशन हुआ श्रीराम चौक अब जल्द बनेगा पुलिस सहायता केंद्र
Published on: