पन्नूगंज एसएचओ मनोज ठाकुर ने नक्सली घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर किया सघन कांबिंग
पन्नूगंज सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)
*थाना पन्नूगंज पुलिस व जोनल क्यू0आर0टी की संयुक्त टीम द्वारा थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिलहट तथा कूदर के जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग ।*
जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज दिनांक 05.04.2023 को *प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज श्री मनोज कुमार ठाकुर द्वारा मय पुलिस एवं जोन वाराणसी की क्यू.आर.टी. टीम* के साथ थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिलहट तथा कूदर के जंगलों में सघन काम्बिंग की गयी । इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया ।