गुड़हिया जलेबी की महक ने मेले में रौनक बढाई
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर क्षेत्र के जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार से प्रारम्भ तीन दिवसीय मेले में गुड़हिया जलेबी आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में लगाया गया मौत का कुँआ, ब्रेक डांस, झूला, चकरी आदि दर्शनार्थियों और बच्चों को खूब लुभा रहे थे। मंदिर के आसपास नारियल प्रसाद और फलफूल की लगाई गई दुकानों पर दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। खाने पीने की सामग्री सहित खिलौना की दुकानों पर तरहतरह के प्लाटिक आइटम बच्चों के लिए पसंदीदा रहे। गुड़ की ताज़ी जलेबी देख लोगों के मुँह में पानी आना स्वाभाविक था जिससे सम्भ्रांत लोग भी स्वाद लेते नजर आए। मेले में सबसे अधिक बिक्री गुड़हिया जलेबी की रही। खोया पाया जेबकतरों से सावधान मेले में बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट की ओर से बिशेष उद्घोषणा केंद्र स्थापित किये जाने से लोगों को काफी राहत मिली।मेला प्रबन्ध समिति की तरफ से वालेंटियर चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए थे तो सुरक्षा की दृष्टि से सीओ दुद्धि रामअशीष मिश्र प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मय पुलिस बल और पीएसी जवानों के साथ सुबह से ही मॉनिटरिंग कर चक्रमण में लगे रहे।
गौरतलब हो कि जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम में शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिन दिवसीय वृहद मेले का आयोजन किया गया है। मेले में मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और आसपास के बिभिन्न गाँवों से हजारों मेला प्रेमी बाबा भोलेनाथ के दर्शन और खरीददारी तथा मेले का आनन्द लेने आते हैं। इस अवसर पर दर्शनार्थियों के लिए समाजसेवी राजेश केशरी द्वारा गुड़ बताशा सहित निशुल्क आरओ पेयजल सेंटर का प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। अन्य ब्यवस्था के लिए संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल, बरिष्ट समाजसेवी ए बी सिंह, राजकुमार सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, गणेश शर्मा, डॉ ब्रम्हजीत सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल, राहुल सिंह, मुन्ना सिंह ग्राम प्रधान और पति विनोद भारती सहित सांस्कृतिक और निर्माण समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।