बिजली के शार्ट सर्किट से लगी कपड़ा की दुकान में आग
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में आग लगने से लाखों की कपड़ा जल कर राख हो गई बताया गया कि श्री राम पिता शिवदास निवासी भट्पुरवा रेटी कला थाना पन्नूगंज के निवासी वैनी बाजार में महावीर कटरा के मकान में जय मां दुर्गा वस्त्रालय के नाम से कपड़ा का दुकान था किसी कार्य से गुरुवार के शाम 5:00 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए रात 7:00 बजे के लगभग दुकान में धुआं की लपटे निकलते बगल वाले दुकानदारों ने देखा तो हल्ला मचाना शुरू कर दिया बगल से कटरा मलिक ने आकर दुकानदार को फोन कर बुलाया बगल के दुकानदारों ने मलिक के सामने शटर का ताला तोड़कर देखा तो अंदर आग की लपटे जल रही थी मकान मालिक ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है जिसका सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और बिजली विभाग ऑफिस को दे दी गई है दुकानदार मलिक ने बताया कि हमारा रेडीमेड साड़ी कपड़ा मिलाकर पांच लाख के लगभग का सामान जलकर राख हो गया है।



