बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) रेणुकूट बीजपुर सड़क मार्ग अंजानी गांव के पास शुक्रवार की रात एक राख लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके कारण सड़क पर राख ही राख बिखर गया हाइवा पलटने की तेज आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देररात एनटीपीसी रिहंद से राख लोड कर वाराणसी जा रहा एक हाइवा अनियंत्रित होकर अंजानी गांव के पास सड़क किनारे पलट गया हाइवा पलटने की आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीण घरों से निकल घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े कुछ देर के लिए घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया ग्रामीणों ने केबिन में फंसे चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया वही ग्रामीणों ने मामले की सूचना दी बीजपुर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर फैली राख साफ करवाने का प्रयास किया ओर पलटे हाइवा को उठवाने की जुगत लगायी गयी लेकिन रात होने की वजह से हाइवा उठ नही पाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की एनटीपीसी से राख परिवहन में लगे हाइवा ने ग्रामीणों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर के रख दिया है विगत दो महीनों में चार राख लदे हाइवा पलट चुके है दो बार तो घनी बस्ती पुनर्वास प्रथम में पलट चुके है।ओवर लोड के कारण सड़क पर जगह जगह राख बिखर जा रही है जिसके कारण सड़क पर दिनरात राख के गुबार उठ रहे है जिसके कारण रहवासियों की जिंदगी नरकीय बन गयी है।
---Advertisement---