---Advertisement---

50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By Arvind Gupta

Updated on:

---Advertisement---

सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु राबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से पिकअप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गैंग के 02 अभियुक्तों को 338 किलोग्राम (3 कुन्तल 38 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 50 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना राबर्ट्सगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 143/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना राबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा राबर्ट्सगंज शक्तिनगर मार्ग पर लोढ़ी टोल प्लाजा के पहले से कुटरचित नम्बर प्लेट (UP35ST5758) लगे पीकप के ड्राइवर सीट के पीछे बनी एक बड़ी रैक से 73 बन्डलों में कुल 338 किलोग्राम (03 कुन्तल 38 किलो) मादक पदार्थ गांजा बरामद कर दो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम दोनो को चिन्टू हरिजन पुत्र विरेन्द्र हरिजन निवासी इन्द्रावती, थाना रावतीगुडा, जिला नौरंग उड़िसा व चन्द्रमा राय पुत्र अज्ञात, निवासी कोनहला गोपालगंज नें बनारस पहुंचाने के लिए 50000 रुपये में तय करके भेजा है । इस गाड़ी का असली नम्बर CG05D1806 है जो पीरखान पुत्र गुलाब खान, निवासी C/O मोहम्मद इकबाल खोखर वार्ड नं0-4 सुन्दरगंज तेलीपारा धमतारी उड़िसा की है । हम दोनों उड़िसा से छत्तीसगढ़ तक इस पीकप पर गाड़ी मालिक पीरखान, चिन्टू हरिजन व चन्द्रमा राय के बताये व सिखाये अनुसार पिकअप पर कुटरचित नम्बर प्लेट OD10B6684 लगाकर चल रहे थे तथा छत्तीसगढ़ में कुटरचित नम्बर प्लेट OD10B6684 को निकालकर फेक दिये तथा यूपी का कुटरचित नम्बर प्लेट UP35ST5758 लगाकर आ रहे थे तथा इन्टरनेट से इन दोनों कुटरचित रजिस्ट्रेशन नम्बरों का RC अपने मोबाइल में लेकर रख लिये थे ताकि पुलिस कहीं पुछे तो RC दिखा सकें । गाड़ी के ढाले के अगले भाग में ड्राइवर सीट के पीछे एक बड़ी रैक बना रखी है जिसमें हम लोग गांजे के पैकेट छिपाकर रखते हैं ।गिरफ्तार आरोपी का विवरण
1 पुप्पुन हरिजन पुत्र घासीराम हरिजन, निवासी इन्द्रावती, थाना रावतीगुडा, जिला नौरंगपुर, उड़िसा उम्र लगभग 27 वर्ष ।
2 अनिरुद्ध प्रसाद पुत्र विश्वनाथ प्रसाद, निवासी बतरदेह बनकट (बंकट) थाना बरौली, जिला गोपालगंज, बिहार, उम्र लगभग 50 वर्ष वांछित आरोपी का विवरण
1 चिन्टू हरिजन पुत्र विरेन्द्र हरिजन निवासी इन्द्रावती रावतीगुडा नौरंग उड़िसा
2 चन्द्रमा राय पुत्र अज्ञात निवासी कोनहला गोपालगंज
3 पीरखान पुत्र गुलाब खान निवासी खोखर वार्ड नं0-4 सुन्दरगंज तेलीपरा धमतारी उड़िसा

बरामदगी का विवरण
1. 338 किलोग्राम (3 कुन्तल 38 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 50 लाख रुपये) ।
2. 01 अदद पीकप वाहन फर्जी नम्बर प्लेट UP35ST5758 लगी हुई ।
3. दो अदद नम्बर प्लेट क्रमश: CG05D1806, UP35ST5758

गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम
1 प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्रा, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2 निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
3 हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
4 हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
5 हे0का0 शिवचन्द पटेल, हे0का0 रविन्द्रनाथ मिश्रा,का0 आनन्द मिश्रा, का0 विनय कुमार, का0 दीपक गिरी थाना राबर्ट्सगंज

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
गांधी विद्या संस्थान की पुरानी गरिमा लौटाने के लिए सत्याग्रह 27वें दिन अनवरत जारी श्रीराम बारात में झूम कर नाचे बाराती आदिवासी जोड़े की शादी में साक्षी बनी हजारों की भीड़ विद्यालय जा रहे किशोर का पिकप के टक्कर से मौत अखिलेश मिश्रा ने छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में बच्चियों को दी गयी महिला शसक्तीकरण की जानकारी मिशन शक्ति पेज 05 के तहत मीना बाजार मे हुआ कार्यशाला फिलिस्तीन में जारी जनसंहार पर तत्काल लगे रोक- आइपीएफ शासनादेशो की धज्जिया उडा स्टेट हाइवे पर जिला पंचायत की वसूली होने से ट्रक मालिको मे आक्रोश मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी खाता धारकों का भुगतान नहीं होने का मामला पहुंचा थाने गुरमा चौकी इंचार्ज द्वारा डग्गामार वाहनो के खिलाफ कारवाई से हडकंप
Download App